कटिहार:कोढ़ा विधान सभा क्षेत्र से आरक्षण समाप्त करने का उठाया मुद्दा

रिपोर्ट तौक़ीर रज़ा

कटिहार समाज सेवी सागर मिश्रा,अंसार आलम ने पत्रकारों से इस मुद्दे को उठाने का आग्रह करते हुए कहा  कि निष्पक्ष रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र को आरक्षण से मुक्त कराने के लिए अपनी और से अपने कलम का इस्तेमाल कर सरकार को जगाने का प्रयास करें,कियों की हमारे विधानसभा क्षेत्र हर मामले में ही पिछड़ा विधान सभा क्षेत्र है,और हम सब गुलाम नहीं है कि सदा के लिए किसी विशेष जाति को ही वोट करते रहें, हमारे विधानसभा में सभी जाति के लोग हैं, और कई  पढ़े लिखे काबिल लोग हैं, जो इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने में सक्षम है, लेकिन आरक्षण के नाम पर हम सिर्फ उन्हीं लोगों को चुन सकते हैं जो कि सिर्फ अपने परिवाजनों और पार्टी के नेताओं का विकास करते हैं, इस क्षेत्र से मुख्यमंत्री बनने के बावजूद भी आज तक हमलोग बहुत ही पीछे हैं, और आजतक किसी नेता या पत्रकार बंधुओं ने इस मुद्दे को उठाया ही नहीं,, और आपस में सामंजस्य नहीं होने के कारण बीजेपी हो या कांग्रेस सभी पार्टी के आरक्षित वर्ग के कुछ लोग अपनी रोटी शेक रहें हैं,, आखिर कब तक हम सभी जनता मजबूरी में  वोट करते रहे,, और  ये नेता लोग आरक्षण के नाम पर लूटने का काम करते रहेंगे, ये लोग कभी विकाश नहीं होने देंगे,, जब ये लोग इतने दिन से विशेष लाभ मिलने के बाद भी दलित समाज का विकास नहीं कर पाए तो फिर ये  क्षेत्र का विकास कैसे कर सकते हैं,, हम इस मुद्दे को सरकार तक ले जाना चाहते हैं और इस  मुहिम में हमारे क्षेत्र के सभी जाति और धर्म के लोग हमारे साथ हैं,, बस आप लोग अपने तरफ से इस बात को प्रकाशित करने की प्रयास करें,ताकि सरकार तक यह मुद्दा पहुंचे और आरक्षण समाप्त करें ताकि सभी लोगों की अपने भाग्य आजमाने का सुनहरा मौका मिले।

About Hindustan Headlines

Check Also

Take the initial step towards finding love: register now

Take the initial step towards finding love: register now If you are considering love, subscribe …

Find love & relationship inside our bbw chat room website

Find love & relationship inside our bbw chat room website The bbw chat room website …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *