Dhruv Bogra's book Grit Gravel and Gear, 400-day cycle journey launched in Oxford

ऑक्सफ़ोर्ड में लॉन्च हुई ध्रुव बोगरा की किताब ग्रिट ग्रेवल एंड गियर, 400 दिनों की साईकिल जर्नी

ऑक्सफ़ोर्ड में लॉन्च हुई ध्रुव बोगरा की किताब ग्रिट ग्रेवल एंड गियर, 400 दिनों की साईकिल जर्नी

एंटरटेनमेंट डेस्क-हिन्दुस्तान हेडलाइंस

नई दिल्ली-दिल्ली में यु तो अक्सर कोई न कोई किताब का विमोचन होता रहता है। लेकिन इस बार जिस किताब के बारे में हम आपको बताने जा रहे निश्चित ही आपको इस किताब को पढ़ने का मन करेगा और करे भी क्यों न भई आखिर ये किताब है ही इतनी अच्छी। जी हाँ हम बात कर रहे है एडवेंचर साइकिलिस्ट और लेखक ध्रुव बोगरा की किताब ग्रिट ग्रेवल एंड गियर की।
Dhruv Bogra's book Grit Gravel and Gear, 400-day cycle journey launched in Oxford

दिल्ली के दिल कनाट प्लेस के ऑक्सफर्ड बुक स्टोर में 18 जनवरी को लेखक ध्रुव बोगरा की पहली किताब ग्रिट ग्रेवल एंड गियर का विमोचन हुआ। लेखक ध्रुव बोगरा की यह किताब उनकी 400 दिनों की साईकिल जर्नी पर है। किताब एडवेंचर लवर्स को बहुत पसंद आएगी। किताब के साथ ही एक शार्ट फिल्म का भी मंचन किया गया। ध्रुव बोगरा पहले भारतीय नागरिक है जो नार्थ अमेरिका से साउथ अमेरिका का सफर साइकल से तय किया।

Dhruv Bogra's book Grit Gravel and Gear, 400-day cycle journey launched in Oxford
बातचीत में ध्रुव बोगरा ने बताया की उन्होंने 48 साल की उम्र ये ठाना की उन्हें ये करना है। उन्होंने कहा की आप को खुद पर आत्मविश्वास होना चाहिए आप आत्मविश्वास से कुछ भी पा सकते है जो आप चाहते है। किताब पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की ये किताब उनकी खुद की जिंदगी पर आधारित है। उन्होंने कहा की साईकिल टूर बहुत कम लोग करते है उन्हें इससे प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा की खाली साईकिल चलना आसान है लेकिन जब आपको अपने साथ 50 किलो सामान लेकर साईकिल टूर करना हो तो ये बहुत ही मुश्किल हो जाता है। आपको सब कुछ कूद ही करना पड़ता है आपको रणनीति बनाने पड़ती है की आप कितना साईकिल चला सकते है एक दिन में। आपको मौसम का सामना करना पड़ता है कई बार जंगलो सड़को पर रात बितानी पड़ती है।
आपको आपका खाना स्वयं बनाना पड़ता है। उन्होंने कहा की युवाओं को अपनी सेहत का धयान रखना चाहिए उन्हें सैर सपाटा करना चाहिए और साईकिल भी चलानी चाहिए इससे आप स्वस्थ रहेंगे।

Dhruv Bogra's book Grit Gravel and Gear, 400-day cycle journey launched in Oxford

किताब विमोचन में सेकड़ो पाठको ने भाग लिया। सभी युवा पाठक काफी उत्साहित दिखे। पाठको ने लेखक ध्रुव बोगरा से उनकी किताब और जर्नी को लेकर
बातचीत और सबाल जबाब किये। पाठको ने किताब की प्रतिया खरीदी व् लेखक ध्रुव बोगरा से आटोग्राफ लिए। यह किताब आपने आप में अनोखी किताब है इस किताब में आपको एडवेंचर कहानी कविताये सब कुछ पड़ने को मिलेगा।

Dhruv Bogra's book Grit Gravel and Gear, 400-day cycle journey launched in Oxford

इस कार्यक्रम को ऑर्गनाइस जश्न इवेंट्स द्वारा किया गया। आपको बता दे जश्न इवेंट्स लेखकों को उनका हुनर दिखाने में बहुत मदद करता है। कम कीमत पर लेखकों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करता है ताकि हर लेखक अपनी किताब को पाठको तक पंहुचा सके और पाठको को एक और अच्छी किताब पढ़ने को मिले।

जश्न इवेंट्स की फाउंडर सीमा सक्सेना ने बातचीत में बताया की जश्न इवेंट्स लेखकों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। वह लेखक और पाठको के बिच की कड़ी का काम करते है। वह युवाओं को किताब पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते है। किताब पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की यह किताब काफी अनोखी है। इसमें भरपूर एडवेंचर है जो युवाओ को काफी पसंद आएगा। युवा इस किताब से प्रेरित होंगे।

यहाँ पहुंचे पाठको ने किताब की बहुत तारीफ की। साथ ही संगीत का भी आनंद उठाया। आप भी अगर एडवेंचर लवर है तो एक बार जरूर इस किताब को पढ़े माँ कसम मारक मज़ा मिलेगा।

<img src="https://hindustanheadlines.in/wp-content/uploads/2020/01/Snapshot4.jpg" alt="Dhruv Bogra's book Grit Gravel and Gear, 400-day cycle journey launched in Oxford" width="640" height="352" class="alignnone size-full wp-image-36227" />

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *