सही पुलिसिंग यही है कि हम समाज के साथ आत्मीयता से जुड़ कर कार्य करें-अपर पुलिस महानिदेशक

नौगढ़ चन्दौली स्थानीय थाना परिसर में 13जनवरी को मेगा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ आर. के. नेत्रालय वाराणसी,के दर्जनों डाक्टरों ने शिरकत किया। जिसमें आर. के. नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी के चिकित्सकों द्वारा नौगढ़  क्षेत्र के गरीबों को निःशुल्क दवाइयाँ तथा चश्मा वितरित किया गया। शिविर में हजारों की संख्या में जुलूस की शक्ल में मरीज शामिल हुए ।जिससे मेले जैसा दृश्य  हो गया। ध्यातव्य हो कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पिछले एक वर्ष से जिलाधिकारी चन्दौली  नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली  संतोष कुमार सिंह की पहल पर प्रत्येक बुधवार को नौगढ़ थाना परिसर में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क  नेत्र शिविर आयोजित किया जाता  है, और मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित मरीजों को आर. के. नेत्रालय महमूरगंज ले जाकर आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जाता है, जिसमें अब तक नौगढ़ क्षेत्र के लगभग 16000 (सोलह हजार )से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जा चुका है। नेत्र शिविर के संयोजक  संजय कुमार सिंह ने कहा कि संगठन ने ,इसके अतिरिक्त  हम सभी ने 16मरीजों का कार्नियां ट्रान्सप्लान्ट भी कराया है।इसके अतिरिक्त हम सभी ने अपने निजी प्रयास से सैकड़ों गरीबों का अपने व्यक्तिगत कोष से कई असाध्य विमारियों का इलाज भी कराया है।जिससे कि बहुत से निराश हो चुके लोगों के जीवन में एक नया सबेरा आ चुका है। कैम्प में आज मुख्य अतिथि के रुप में पधारे अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पी. वी. रामाशास्त्री ने  कहा कि पुलिस समाज से अलग नहीं है और सही पुलिसिंग यही है कि हम समाज से आत्मीयता से जुड़कर काम करें। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक चन्दौली की पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आर.के नेत्रालय एवं मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का  ये बहुत ही पुनीत काम है और इसमें समाज के और लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और अपने स्तर से सभी संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने  डा. ओझा और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि  आर. के नेत्रालय के साथ मिलकर इस संगठन ने गरीबों की लगातार सेवा करके नौगढ़ क्षेत्र के लोगों का जीवन ही बदल दिया है। इसके लिए उन्होंने कैम्प के संयोजक संजय कुमार सिंह की पहल का भी धन्यवाद ग्यापित किया।कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह जी ने  कहा कि बिना किसी सरकारी सहायता के इतने बड़े स्तर पर लोगो की सेवा करना आसान नहीं है। निजी संसाधनों द्वारा इतने व्यापक स्तर पर विना किसी भेदभाव के सेवा करना अपने आप में एक कीर्तिमान है।कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए डा. आर. के ओझा जी ने कहा कि आप सभी ने हमें सेवा का अवसर दिया है इसके लिए मेरा पूरा हास्पिटल परिवार आभारी है। और जब तक मेरा हास्पिटल रहेगा ,उसमें गरीबों की नि:शुल्क सेवा होती रहेगी। इसके लिए उन्होंने अपने चिकित्सालय से जुड़े सभी सहयोगियों का इसके लिए आभार प्रकट किया ।कैम्प में अपना विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का  संचालन कर रहे अनिल सिंह ने कहा कि हमें गरीबों की सेवा करने की जिम्मेदारी मिली है ,तो यह हमारा सौभाग्य है।कैम्प में आज गरीब मरीजों को आर्थिक मदद भी किया गया। धन्यवाद ग्यापन श्री सोनू द्विवेदी प्रधान ने किया। कैम्प में मुख्य रूप से  सुप्रसिद्ध रेटिना विशेषज्ञ डा. अतुल शाहु जी, डा. मंजू मिश्रा,क्षेत्राधिकारी चकिया कूँवर प्रभात सिंह, थाना प्रभारी नौगढ़ योगेन्द्र यादव, थाना प्रभारी चकिया महेन्द्र पाण्डेय, सत्यानन्द रस्तोगी,सुमन्त कुमार मौर्य, राम कुमार बाबा,चमचम,आर. के सिंह,नेहा , शशि, सोनू द्विवेदी (प्रधान लालपुर, चकिया )संतोष श्रीवास्तव,मार्तण्डगुप्ता ,

संतोषश्रीवास्तव,राजेश सिंह, लाल सिंह,चन्द्रशेखर शाहनी,

नरेन्द्रभूषन तिवारी,नित्यानन्द रस्तोगी ,अनिल पाण्डेय,विनोद कुमार,दुर्गेश तिवारी, प्रभुराम, डॉ.संदीप,अमजद,

अजय कुमार मिश्र,संजय पाल,

अजय कुमार सिंह,राजेश् सिंह, रोशन द्विवेदी, प्रशान्त द्विवेदी,

नन्दलाल पासवान,मोनू पासवान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *