कुश्ती में पहलवानों ने आजमाएं दांव पेंच,प्राचीन मेले का हुआ समापन

 

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट

 

बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद के पूछ थानान्तर्गत ग्राम महाराजगंज ढेरी में  विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा एवं फरीदाबाद  नदीगांव जालौन  एवं डिकोली आदि कई जगह के पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपने अपने दाव पेच आजमाए दोपहर लगभग 12:00 बजे झांसी जनपद के पूंछ थाना अध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी द्वारा  ग्राम के रघुनाथ जी सरकार  मंदिर पर हो रहे विशाल दंगल का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया जिसके उपरांत दंगल में करीब चार कुश्तियां हुई जिसमें उतरे पहलवानों ने दंगल जीतने के लिए सभी दांव पेच आजमाएं लेकिन अंत में पहली कुश्ती संतराम नदीगांव एवं संजय फरीदाबाद के मध्य हुई जिसमें संतराम नदीगांव को विजेता घोषित किया गया वहीं दूसरी कुश्ती में दीनदयाल ढकोली एवं राजेंद्र हरियाणा के मध्य हुई जोकि बराबर की रही दंगल में उपस्थित पहलवानों को उपहार स्वरूप धनराशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए बताते चलें

 

 

की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शंकर सिंह ने बताया कि यहाँ पर एकादशी ग्यास का मेला प्राचीन काल से ग्राम महाराजगंज ढेरी में लगता चला आ रहा है जोकि 3 दिन चलता है तीनों दिन अलग-अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं जिसमें पहले दिन बुंदेली मोनिया नृत्य दूसरे दिन कार्तिक मास मे कार्तिक नहा रही सखियों को छेडकर उनका संवाद जबकि तीसरे दिन दंगल का आयोजन किया जाता है इस मेले में ग्राम के सर्व समाज एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान होता है इसके साथ ही मेले में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस बल एवं ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग मिलता है मेले में मुख्य रूप से एस आई  रमाशंकर तिवारी मुजम्मिल हुसैन  चालक प्रदीप दुबे

 

शिवराम तिवारी राकेश कुमार नौसे खान भगवानदास माली कल्याण सिंह बलराम संतु पाल गोविंद राम मदार बक्स समेत ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जन मौजूद रहे

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *