केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ दर्ज़ हुआ आपराधिक मामला, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ दर्ज़ करवाया है। शशि थरूर ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ ये मामला उनके द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर किया है, जिसमें उन्होंने शशि थरूर को हत्या का आरोपी करार दिया था। थरूर का कहना है कि वो रविवशंकर प्रसाद के बयान से काफी नाराज हैं और चाहते हैं कि वह उनसे माफी मांगें।

हाल ही में शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद उन्हें भाजपा नेताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने थरूर पर हमला करते हुए एक वीडियो जारी किया था। उस वीडियो में थरूर को हत्या का आरोपी बताया गया है। वहीं रविशंकर प्रसाद को भेजे नोटिस में थरूर ने कहा है कि यह बयान झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि करने वाला है।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने थरूर के बिच्छू वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की हताशा का परिणाम है कि वह प्राथमिक स्तर की मर्यादा भूल गई है। चुनाव नजदीक आते ही पीएम पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जनता सब देख रही है। वे पीएम पर जितने हमले करेंगे, पीएम उतने ही मजबूत होकर उभरेंगे। वहीं पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी सभी सीमाएं लांघ दी हैं। पीएम पर उनकी टिप्पणी अस्वीकार्य है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *