देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिन को जिले भर में मनाया गया

नैमिष मिश्र की रिपोर्ट

उन्नाव : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें जिले भर के विद्यालयों और स्कूलों में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें कहीं केक काटा गया तो कहीं खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। वहीं शिक्षकों ने बच्चों को पूर्व पीएम के जीवन के बारे में विस्तार से बताया।

 

शहर स्थित बेनहर कॉलेज में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने गजल गायन, फैंसी शो, डांस प्रतियोगिता भी आयोजित हुईं। डॉ. राधाकृष्णन विद्या मंदिर में बाल मेले का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षक विधायक राज बहादुर ¨सह चंदेल ने किया। डॉन बॉस्को स्कूल में बच्चों को शिक्षकों ने पंडित नेहरू के जीवन के बारे में जानकारी दी। डेवलपमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर की ओर से सिविल लाइंस स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल उत्सव मनाया गया। वहीं हसनगंज के मोहान में जागरण द्वारा गोद लिए विद्यालय में एसडीएम ने पौधरोपण कर व बच्चों को चॉकलेट देकर बाल दिवस मनाया। एसडीएम सूरज कुमार यादव ने सभी बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। बीघापुर के घाटमपुर खुर्द स्थित पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज में बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ एसडीएम प्रभु दयाल ने किया। मनोहरा मोहिनी पब्लिक स्कूल और कमलापति इंटर कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। नवाबगंज के भौली स्थित एसएमआरबी ग्रामीण पब्लिक स्कूल मे युवा महोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के सचिव फर्रुख  सिद्दीकी व विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज रणंजय कुमार वर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित कई लोग यौजूद थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *