सोनभद्र में सोन नदी के तट पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ महापर्व

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : आस्था व् भक्ति का महापर्व छठ 4 दिन के कठिन व्रत के बाद वुधवार को जनपद में सोन नदी के तट पर उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हर्षोल्लास के साथ समाप्त हो गया। जनपद के विभिन्न इलाकों राबर्ट्सगंज, घोरावल,ओबरा, डाला,रेणुकूट,अनपरा, दुद्धी,रामगढ़, खलियारी,मधुपुर, शाहगंज में मंगलवार को दोपहर के बाद ही व्रती माताएं एवं बहने अपने अपने परिवार के साथ बैंड बाजे व् डीजे के साथ नदी तालाबों के तट के लिए प्रस्थान करने लगे उनके परिजन सिर पर सूप और हाथों में गन्ना लिए समूह में चल रहे थे।



चोपन मुख्य बाजार , प्रीत नगर, सिंदुरिया रोड,हायडिल कॉलोनी, चोपन गांव के साथ ही विभिन्न रेलवे कालोनियों से महिलाएं लड़कियों के साथ ही पुरुष वर्ग लंबी कतारों में साथ चलते हुए कांच ही बांस के बहंगियां बहंगी लचकत जाए जैसे भक्ति से ओतप्रोत गीतों को गाते हुए जब वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से बैरियर की तरफ प्रस्थान करने लगे तो एकबारगी पूरी सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन ने सूझबूझ के द्वारा जगह जगह बैरेकेटिंग करके तथा पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के साथ लोगों को सड़क पर से आर पार आने जाने की सुद्रिढ व्यवस्था की थी कुछ ब्रतियों ने पैदल तो कुछ मार्ग पर लेट कर दोनों हाथों से छठ मैया को नमन कर आशीर्वाद मांगते हुए चल रहे थे वहीं कुछ लोग बैंड बाजे के साथ छठ गीत गाते हुए आ रही थी मंगलवार को अस्त होते हुए सूर्य को ब्रतियों ने नदी में स्नान कर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजन अर्चन के बाद अपने अपने घरों को प्रस्थान कर गई दूसरे दिन बुधवार की भोर 3:00 बजे से ही पुनः घाट पर व्रती महिलाओं के साथ ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है और जल की धारा में स्नान करने के बाद उदय होते हुए सूर्य को अर्थ देने के पश्चात छठ का महोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हो गया ।



वहीं घाट पर प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह अपने हम राहियों के साथ चाक-चौबंद हो करके चक्रमण करते रहे ।पूरा का पूरा घाट झालरों व लाईटो की रोशनी से जगमग हो रहा था नगर के उत्साही समाजसेवीयों के साथ ही नगर पंचायत द्वारा निःशुल्क चाय की भी व्यापक व्यवस्था की गई थी। वहीं उपजिलाधिकारी के साथ ही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भी कोई कसर ना रह जाए इसके लिए उद्यत रहे ।इस मौके पर मुख्य रूप से पूजन में वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा , संजय जैन,राजेश अग्रहरी, सत्यप्रकास तिवारी, सुनील सिंह ,महेंद्र केसरी ,दिव्य विकास सिंह ,समाजसेवी शब्बीर खान, विजय अग्रहरी ,नजमूद्दीन, सत्यदेव पांडे, निरज जायसवाल, कुशल सिंह, उमेश सिंह टीटी के साथ ही नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे ।फायर ब्रिगेड के जवानो तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तरफ से डॉक्टरों की टीम दवाओं के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण करती रही नगर पंचायत की तरफ से सफल संचालन अधिवक्ता अमित सिंह ने किया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *