बिहार : थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला को लगाने पड़ रहे हैं चक्कर

प०चम्पारण बेतिया सतेंद्र पाठक

नरकटियागंज : प0 चंपारण क नगर परिषद नरकटियागंज के पुरानी बाजार निवासी मु०फुलपरी देवी, पति-स्व० सिंगासन पासवान ने पुलिस अधीक्षक बेतिया प०चंपारण के जनता दरबार मे आवेदन दे गुहार लगाई। उन्होंने अपने दिए आवेदन में कहा है कि मैं एक दलित महिला हूँ और मेरे पड़ोसी एक दबंग व्यक्ति हैं जो हमेशा हमे जाति सूचक गाली देता है, प्रताड़ित करता है और हत्या करने की धमकी देता रहता है।

उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि दिनांक 11.04.2017 को मुझे मेरे पड़ोसी त्रिवेणी सिंह ने प्रताड़ित किया जिसकी लिखित शिकायत मैने अनु०जाति/अनु०जन जाति थाना -चनपटिया प० चम्पारण को दिया. करीब दो माह होने वाले है, परंतु अब तक कोई प्रार्थमिकी दर्ज नही की गयी है।

जनता दरबार में एएसपी बेतिया द्वारा दूरभाष पर अनु०जाति/अनु०जनजाति चनपटिया थाना प्रभारी को प्रार्थमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने को बोला गया। अब देखना ये है कि आखिरकार कब तक दलित विधवा महिला को इस सुशासन बाबू की सरकार से न्याय मिलता है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *