लखनऊ में बीएसएनएल का बीटीएस टॉवर पिछले पांच दिन से ठप, उपभोक्ता परेशान

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : मोहनलालगंज में सिठौलीकला ,दहियर ,मंगटइया और हरदोइया समेत आधा दर्जन से अधिक बीएसएनएल के बीटीएस टॉवर पिछले पांच दिन से ठप चल रहे हैं। लिहाजा बीएसएनएल सिम उपयोग कर रहे क्षेत्रीय हजारों उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन घर की दहलीज में कदम रखते ही नेटवर्क के अभाव में खिलौना बनकर रह जा रहे हैं।

उपभोक्ताओं का आरोप है कि नेटवर्क की समस्या को लेकर क्षेत्रीय एसडीओ से लेकर डीजीएम तक से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन मामला उच्च स्तर से जुड़ा होने का बताकर बीएसएनएल अधिकारी पल्ला झाड़ ले रहे हैं। हालांकि उपभोक्ताओं के मुताबिक नेटवर्क न होने से मोबाइल में इनकमिंग और आउटगोइंग काल्स बाधित हैं। जिससे उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या का समाधान न होने से नाराज मोबाइल उपभोक्ताओं ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण न कराने पर मोबाइल नंबर पोर्ट करा लेने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं कई जागरुक उपभोक्ताओं ने मामले में पीएमओ को आनलाइन शिकायत भेजकर पीएम नरेन्द्र मोदी से फौरन समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई है।

क्या कहते हैं एसडीओ ?

एसडीओ पीके राय ने बताया बीटीएस स्थापित करने वाली कम्पनी ने भुगतान को लेकर पिछले पांच दिन से मोहनलालगंज समेत शहर के आसपास तकरीबन दस बीटीएस बन्द कर रखे हैं। जिसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। उच्च स्तर से निर्णय लिए जाने के बाद ही समस्या का समाधान कराया जाना संभव है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *