ब्रज महोत्सव के दौरान डीग के जल महलों में लोक कलाकारों ने बिखेरी लोक संस्कृति की छटा

रंगीन फुब्बारों की इंद्रधनुषी छटा को देख कर देसी विदेशी पर्यटक हुए अभिभूत

 

अजय कुमार विद्यार्थी की रिपोर्ट

डीग/भरतपुर:  जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ब्रज होली महोत्सव के दौरान जल महलों में लोक कलाकारों ने ब्रज  संस्कृति से ओतप्रोत कलाओं का प्रदर्शन कर लोक संस्कृति की छटा बिखेरी I

 

वहीं दूसरी ओर विश्वविख्यात डीग के जल महलों में चले रंगीन फुब्बारों ने इस अवसर पर  जल महल में आए देशी-विदेशी पर्यटकों को अभिभूत कर दिया । इस दौरान उपस्थित भरतपुर जिला कलक्टर आयुषी अजेय मलिक ने रंगीन फुब्बारों के अवलोकन के पश्चात कहा कि डीग में पर्यटन की असीम संभावना है जिनमें डीग जल महलों में चलने वाले रंगीन फ़ुब्बारों का महत्वपूर्ण स्थान है ।उन्होंने कहा कि डीग में पर्यटन के विकास में आ रही कुछ समस्याओं को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा ।

और आगे की कार्य योजना बनाकर डीग में पर्यटन को विकसित करने के लिए कार्य योजना सरकार को भेजी जाएगी।

इस दौरान जलमहलों में स्थित रंगीन फुब्बारों का प्रदर्शन किया गया।इस दौरान गोपाल भवन नूरजहां झूला, केशव भवन सूरज भवन व हजारा फुब्बारा के आसपास रंगीन फुब्बारों द्वारा बिखेरी गई इंद्रधनुषी छटा को देखने के लिए लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा।

इस दौरान तेज धूप में बने छोटी रंगीन बूंदों से बने प्रिम्म के कारण हरे भरे उद्यानों में अनेक स्थानों पर इन्द्रधनुष जमीन पर उतरते ही नजर आए

भरतपुर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान   डीग के विश्वविख्यात जल महलों में राजस्थान के टोंक  पुष्कर अजमेर  बूंदी  कैथवाडा डीग  कानोता  भरतपुर  बांरा अलवर पाली  सहित डीग के  अंचलों से आये प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने संस्कृति की प्रस्तुति दी ।

जल महल में चले रंगीन फुब्बारों को देखने के लिए भरतपुर जिला कलेक्टर के अतिरिक्त और डॉ मनीषा अरोड़ा अतिरिक्त निर्देशक पर्यटन  आनंद त्रिपाठी संयुक्त निदेशक पर्यटन जयपुर सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी आसपास क्षेत्रों के पर्यटक जुडिशल के अधिकारी व सेना के अधिकारी उपस्थित थे I

About Hindustan Headlines

Check Also

केन्द्र में जाट आरक्षण व गुणगांव कैनाल से जमुना जल की मांग को लेकर आन्दोलन की चेतावनी

अजय कुमार विद्यार्थी की रिपोर्ट भरतपुर (राजस्थान)- लोक सभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद …

भरतपुर में छात्र छात्राओं ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी

रिपोर्ट-अजय कुमार विद्यार्थी भरतपुर राजस्थान भरतपुर के आर्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *