भाजपा के मण्डल सदर पूर्वी के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

 

रविन्द्रनाथ सिंह की रिपोर्ट

 

गाजीपुर सदर पूर्वी मंडल का कार्यकर्ता बैठक माननीय रेल राज्यमंत्री एवं संचार मंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य  व पंडित श्यामाचरण मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ वंदे मातरम गीत गाकर व प्रधानमंत्री के हितकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करने के साथ दिनांक 19 मई 2018 ईस्वी को शाम 7:00 बजे  संपन्न हुआ।

 

कार्यकर्ताओं को बूथ स्तरीय व सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित  करते हुए कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि  बूथ स्तरीय समितियों का गठन 20 जून तक हर हाल में कर लिया जाना है ।सेक्टर प्रभारी 4 गांव का प्रवासी होगा। 30 जून तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर अवलोकन कर लेना है। यदि कोई त्रुटि हो या किसी का नाम छूट गया हो या कोई मतदाता मृतक हो गया  हो ।उसके लिए निर्धारित फॉर्मेट भरकर जमा कर देना है।

 

मुख्य अतिथि माननीय रेल राज्यमंत्री एवं संचार मंत्री  भारत सरकार  मनोज सिन्हा ने कार्य कर्ताओं के संबोधन में केंद्र की प्रधानमंत्री की हितकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे जनधन खाता, उज्ज्वला योजना, मिशन इंद्रधनुष, योजना, अटल पेंशन,  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चतुर्भुज सड़क योजना एवं माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना,  एवं अनगिनत सैकड़ों लाभकारी  योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए ।भारतीय रेलवे के उत्थान एवं चारों तरफ राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के साथ सड़क क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाये जाने व भविष्य में फोरलेन व 16 लेन की सड़कें भी बनेगी।

 

माननीय रेलराज्यमंत्री ने बताया कि आगामी 27 मई को लंका  के रामलीला मैदान में कई योजनाओं का लोकार्पण एवं जिले में इंटेल कंपनी के चेयरमैन द्वारा डिजिटल फोटोग्राफी के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम को दिखाया जाएगा। इसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी लंका मैदान में जाने व बैठ कर क्या कर रहे हैं,व घर आते समय रामलीला मैदान से निकलते वक्त का सीन आप 5 साल तक Google पर स्वयं देख सकते हैं।

 

अन्धऊ हवाईअड्डा से एक दूसरे जिले की यात्रा  कर सकते हैं । जिले में पचाह प्राथमिक पाठशाला को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ना, जिसमें गांव के इंटर व ग्रेजुएट पास बेरोजगार व्यक्ति को डिजिटल ट्रेनिंग देकर गांव में ही बच्चों को डिजिटल एजुकेशन देने के लिए रोजगार  देने की बात कही। बच्चों को डिजिटल एजुकेशन से जुड़ने व अंधऊ हवाई अड्डे को एक दूसरे जिले से हवाई यात्रा से जोड़ने की बातको सुनकर  उपस्थित जनता एवं कार्यकर्ता गदगद होकर तालियां बजाने लगे। बैठक में अभय मौर्य अध्यक्ष सदरपुरवी  मंडल, पीयूष ओझा, मदन कुशवाहा, सतीश राय, सुनील कुशवाहा, सिद्धार्थ शंकर पांडे ,राजेश कुशवाहा, रविकांत पांडे, धर्मेंद्र कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव, हजारो लोग  लोग मौजूद थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *