विश्व एड्स दिवस पर एच.आई.वी संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान

द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :

नई दिल्ली : विश्व एड्स दिवस दुनिया भर में हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार का थीम ‘Know your status’. रहा,यानी लोगों से अपील कि वे अपने एच.आई.वी स्टेटस के बारे में जागरूक रहे। डॉ कमल स सक्सेना, मेंटर कॉज कनेक्ट ने विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम को एक बहुत ही अनूठे ढंग से आयोजित किया ,डॉ सक्सेना पिछले दो दशक से भी अधिक सामाजिक प्रोजेक्टों का सञ्चालन कर रही रही हैं।

अनेको राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित डॉ सक्सेना दिव्यांगो के स्पेशल गारमेंट्स के लिए भारत सरकार द्वारा टेक्नोलॉजी इनोवेशन अवार्ड से भी सुशोभित हैं। नयी दिल्ली की बहु प्रचलित मार्किट लाजपत नगर में वह की ट्रेडर्स एसोसिएशन के सहयोग से डॉ सक्सेना ने एक मार्च निकली लोगो की भीड़ को आकर्षित करने के लिए एक मानव स्वरुप क्लाउन का सहयोग लिया गया इस मार्च में कॉज़ कोन्नेक्ट के कार्यकर्ताओं ने एड्स की जानकारी पर पर्चे बाटे और डॉ सक्सेना ने अनेक वर्गों के समूह को सम्बोधित किया।

डॉ सक्सेना ने बताया की दुकान पर काम करने वाले वर्कर्स ने इस सन्दर्भ में जानकारी पाने के लिए बहुत उत्साह दिखाया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस,थाना लाजपतनगर के सहयोग से डॉ सक्सेना ने जन समूह को एड्स के प्रति पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सन्देश भी दिया। यक़ीनन यह एक अनूठ और सहरियने प्रयास था।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

UPSESSB TGT 2021: बोर्ड ने जारी किया Result, फाइनल रिजल्ट इतनी जल्दी जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया

UPSESSB TGT 2021: बोर्ड ने जारी किया Result, फाइनल रिजल्ट इतनी जल्दी जारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया

UPSESSB TGT 2021 UPSESSB TGT Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने …

लेखिका मृदुला घई ने पत्रकारों पर लिखी बहुत सूंदर कविता,सोशल मिडिया पर हो रही वायरल

लेखिका मृदुला घई ने पत्रकारों पर लिखी बहुत सुंदर कविता, सोशल मिडिया पर हो रही वायरल

लेखिका मृदुला घई ने पत्रकारों पर एक बहुत ही सुंदर कविता लिखी है। उनकी यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *