पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लग्ज़री ट्रेवेल्स बस समेत तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

असलम खान की रिपोर्ट :

मिर्ज़ापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा पुलिस के द्वारा तीन गौ तस्कर के गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों गौ तस्कर बड़ी शातिरआना तरीके से लक्जरी ट्रेवेल बस में पीछे कि पूरी सीट निकाल कर के गोवंश को क्रूरता पूर्वक ठूस के भरा करते थे। पुलिस की नजर न पड़े इसलिए लक्जरी वाहन को तस्करी का जरिया बनाया था। ये सभी गौतस्कर इलाहाबाद से गायों को लेकर आते थे और अहरौरा के रास्ते बिहार को जाते थे।

इसी दौरान अहरौरा थानाध्यक्ष मनोज ठाकुर अपने टीम के साथ मंगलवार की भोर में गस्त में मामूर थे और देखा एक मिनी बस बहुत तेजी से अहरौरा से होते हुए बिहार की तरह जा रही है। जब उसे पुलिसकर्मियों ने रोककर जानकारी लेनी चाही तभी बस चालक बस की स्पीड बढ़ा कर के भागने लगा। अहरौरा पुलिस को ये समझते देर नही लगी की मामला संदिग्ध है।

पुलिस बिना समय गवाये अपनी गाड़ी इनके पीछे लगा दी। ओवरटेक कर घेराबंदी करके तीन गौ तस्करों को 11 गौवंश और लक्जरी बस के साथ पकड़ लिया।वही तीन अन्य गौतस्कर रात्रि का फायदा उठा कर फरार हो गये।सभी गोवंश को जरूरतमंद किसानों को बांट दिया गया और पकड़े गए तीनों आरोपी के ऊपर गोवध पशु क्रूरता की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वही तीन अन्य अभियुक्त रात्रि का फायदा उठाकर फरार हो गए थे उनकी पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है।

योगी सरकार में पुलिस के इतने शख्ती के बाद भी गौ तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब होने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन पुलिस की चील सी निगाहें इन सभी पशु तस्करों को दबोच कर इन्हें इनके अंजाम तक पहुंचा दिया।

पकड़े गये अभियुक्त राजा कुरैशी निवासी अदलहाट , सोना कुरैशी निवासी मानिकपुर , करिया कुरैसी अदलहाट के रहने वाले हैं व पकड़ने वाली टीम में चौकी इंचार्ज अहरौरा आलोक कुमार सिंह ,एसआई सतीश सिंह,एसआई कविन्दर यादव,एसआई विमलेश सिंह सहित कांस्टेबल रणविजय कुशवाहा, रत्नेश यादव,विनय यादव , देवानंद सिंह ने इन सभी को धर दवोचा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *