आर्केस्ट्रा पार्टी से भरी पीकअप पलटी,पन्द्रह लोग घायल

चन्दौली नौगढ़-सोनभद्र मार्ग पर बरहवा पुल के समीप पूर्वाहन करीब 6बजे बारात से लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी,जिससे उसमें सवार 15लोग घायल हो गए।घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर बताई गयी है।उसे तत्काल उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के लिए रेफर कर दिया गया ।वहां पर भी  चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।वही कुछ देर बाद सभी घायलों को डा. राजू पटेल व डा. नागेन्द्र ने  चकिया उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिये रेफर कर दिया।बताते है कि चंदौली जिले के चकिया थानान्तर्गत वियासड गांव के पूर्व प्रधान उमाकांत के यहां से नौगढ़ तहसील के ठठवा गांव निवासी रमाशंकर पुत्र हरिश्चन्द्र के यहां बारात आयी हुई थी जिसमें आर्केस्ट्रा आया हुआ था।बारात में कार्यक्रम करने के बाद आज सुबह जब  आर्केस्ट्रा पार्टी को पिकप यू.पी.67ए. टी.1777पर सवार होकर वापस जाने को तैयार हुए तभी अन्य और लोंग भी गाङी पर बैठ गए ।गाड़ी कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी कि बरहवा पुल के समीप आकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार गंभीर रूप से घायल आर्केस्ट्रा पार्टी के प्रीति (20वर्ष),नेहा(20वर्ष),रोशनी(21वर्ष),मनीषा (22वर्ष),गुरमीत (28वर्ष)जो सभी पंजाब राज्य के रहने वाले हैं।लेकिन वर्तमान समय में वे मुगलसराय के समीप दुलहीपुर में अपना आशियाना बनाकर रहते हैं।इसके अलावा शशिकांत (32वर्ष)पुत्र श्याम लाल,करवंदिया, चैनपुर,विहार,रंजीत(38वर्ष)चालक, विकास(28वर्ष),जयन्त लाल गौतम वियासड,चंदन(23वर्ष)दुदे चकिया,चंद्रमोहन (25वर्ष)पुत्र राम कृत भभौरा,चकिया,अरविंद पुत्र कैलाश,शिव चरन भीखमपुर, चकिया,पवन कुमार पुत्र राम लाल ,करवंदिया बिहार, अमर(18वर्ष)चुरकी,मोरवा,सिंगरौली(मध्यप्रदेश)व संगम भी गम्भीर रूप से घायल हो गए।इसमें शशिकांत की हालत चिंताजनक बतायी जाती हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व डायल नम्बर100व एम्बुलेंस108 नम्बर भी पहुंच गयीं।सभी ने लादफान कर अस्पताल लाया।इस बीच निरीक्षक स्वामी नाथ प्रसाद उप निरीक्षक अवध बिहारी यादव अपने सदलबल के साथ अस्पताल पर पहुंच गये।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *