अदानी पावर प्लांट गोड्डा आने से नाखुश है जनता कंपनी के शोषण से जूझ रहे है ग्रामीण

गोड्डा झारखंड से राहिल सिद्दीकी की रिपोर्ट : 
– गोड्डा जिला के पेटवी  गांव के ग्रामीणों  ने अडानी के शोषण पर जमकर विरोध किया और अदानी कंपनी खौफ से बच्चे बूढ़े युवा डर से सहमे हुए हैं।  अगर कोई भी ग्रामवासी अपने अधिकार के लिए अडानी के प्रति आवाज उठाते हैं तो उसी FIR कर देने की धमकी तक दी जाती है।  इतना ही नहीं कहता है कि जिस तरह स्थानीय विधायक को जेल के हवाले कर दिए थे , उसी तरह अब ग्रामवासी की बारी है।  अडानी के प्रति पूरी बक्सर पंचायत के ग्राम वासी जमकर विरोध करती हुई दिखी।  और इतना तक ग्रामीण अपने दुख नामा सुनाया की जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं   दे देंगे लेकिन अदानी कंपनी को जमीन तक नहीं देंगे।  हमें कितना शोषण करें लेकिन हम ग्रामीण अत्याचार अब नहीं सहेंगे।  गोड्डा के जनता अडानी के आने से नाखुश दिखे।  अदानी पावर प्लांट गोड्डा के पश्चिमी क्षेत्र में अपनी धाक जमाई हुई है।  जिससे ग्रामवासी पंचायत वासी पीड़ित एवं शोषण से जूझ रहे हैं।
– अदानी पावर प्लांट गोड्डा जिला के पश्चिमी छोर  में प्लांट लगाया जा रहा है और ग्रामवासी के रैयतों से प्लांट के लिए  जमीन ले रहा है।  गांव वाले जमीन देने के  मामले में काफी मायूस हो चुके हैं। ग्रामवासी  का कहना है कि हम लोग को पास आधा कट्ठा,  एक कट्ठा जमीन है अर्थात बहुत कम मात्रा में जमीन है। अगर अदानी को जमीन दे देंगे हम लोग कहां जाएंगे। पेटवी गांव के ग्रामीण अरविंद मंडल ने कहा कि हम लोग को अदानी से छती  है।  यहां पर, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण होगा।  हम लोग किसी तरह जीवन गुजर- बसर करते हैं।  हम लोग सभी ग्रामीण वासी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे।  अगर जमीन देंगे तो हम लोग कहां जाएंगे क्या खाएंगे।  जिसने- जिसने भी अडानी को जमीन दे दिया है उसे न तो  मुआवजा और ना पैसा दी जाती है।  जब से अदानी गोड्डा आया है तब से हम लोग को दलाली करने बोलता है।  जमीनदार  का पैसा सारा दलाल को देता है। अदानी हम लोग को झूठा  दिलासा देकर जबरदस्ती जमीन ले लेता है। इस मामले को लेकर सदानंद यादव और रोहित यादव ने बताया कि जब से पेटवी  गांव में अडानी का प्रकोप पड़ा है।  तब से बच्चा, युवा, बुजुर्गों  आदानी के अत्त्याचार से सहमा हुआ है जमीन न देने पर धमकी दी जाती है कहता है जिस तरह प्रदीप यादव विधायक को जेल दे दिए थे उसी तरह सभी ग्राम पंचायत वासियों को जेल दे देंगे।  अडानी को जमीन नहीं देने के लिए कर पूरी ग्रामवासी पुरजोर विरोध कर रहे है,और नारा लगा रहे हैं। अदानी मुर्दाबाद।  जमीन नहीं देंगे- जमीन नहीं देंगे।
– अरविंद मंडल (पेटवी  ग्रामवासी)गोड्डा
– रोहित यादव(पेटवी  ग्रामवासी)गोड्डा
– सदानंद यादव(पेटवी  ग्रामवासी)गोड्डा

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *