फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचलते हुए 70 फीट नीचे जा गिरी कार, 5 की दर्दनाक मौत

हिसार : दिल्ली रोड स्थित जिंदल पुल पर रात करीब दो बजे दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। पुल पर सड़क बनाने का काम करने वाले मजदुर सो रहे थे, कि तभी एक तेज़ रफ़्तार कार मजदूरों को कुचलते हुए पुल से 70 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में 5 मजदूरों की दर्दनक मौत हो गई। मृतक पाँचों मजदुर बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वहीँ छह मजदूर घायल हैं, जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



जानकारी के मुताबिक पुल पर दो दिन से सड़क बनाने का काम चल रहा था। सभी मजदूर काम खत्म करके पुल पर बने फुटपाथ पर ही सो रहे थे। तभी हिसार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार फुटपाथ पर चढ़ गई। फुटपाथ पर रखे ड्रमों से टकराकर एक अन्य कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार व्यक्ति जख्मी हो गया।

जिंदल फैक्ट्री के असिस्टेंट सिक्योरिटी अफसर जसमेर ने बताया, ‘‘टक्कर के बाद कार के नीचे गिरने पर धमाका हुआ। नीचे देखा तो गाड़ी के अंदर एक युवक जख्मी हालत में छटपटा रहा था। ड्राइवर के पास वाली सीट का एयर बैग खुला हुआ था। शायद इस बैग की वजह से उसकी जान बच गई।’’ इस कार में सवार तीन लोग बताए गए। जो हादसे के बाद फरार हो गए। कार में कई आईडी और 94 हजार का कैश मिला है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *