चार शातिर लूटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,कार मोटरसाकिल के साथ असलहें बरामद

चन्दौली मुगलसराय पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया जो राह चलते लोगो को लूट कर फरार हो जाया करते थे पुलिस ने उनके पास से कार व लूट तथा चोरी की एक एक मोटरसायकिल के साथ असलहों को भी बरामद किया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि  जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये आदेश के तहत बुधवार को सीओ सदर त्रिपुरारी पाण्डेय के नेतृत्व में मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर कुण्डा खुर्द के पास से  बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, अवैध असलहो के साथ-साथ चोरी व लूटी गई मोबाइलें भी बरामद की है।इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कुण्डा खुर्द में एक जेस्ट कार पर चार बड़े लुटेरे मौजूद है। जिस पर स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ के पश्चात् चार शातिर लुटेरों को अवैध असलहों, खोखा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी व लूटी गयी बाइकें व मोबाइल बरामद हुई।

पकड़े गये लोगों  के नाम सिंकू सिंह निवासी रसूलगढ़ सारनाथ वाराणसी, रामबाबू बियार निवासी बुधवार बबुरी, अयूब शाह निवासी हुकुलगंज वाराणसी बताया गया है।पकड़े गये लोग पूर्वांचल के कई जिलों में बकरियों की भी चोरी करते थे।इनके पास से .32बोर पिस्टल,303बोर तंमचा कारतूस तथा 315बोर के दो तमंचों के साथ पांच कारतूस बरामद हुए है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *