1अदद नाजायज चाकू व 5 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे निम्न कार्यवाही की गई-

थाना को0भिनगा पुलिस द्वारा अभियुक्त ननकू उर्फ अमर प्रसाद पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी दुर्गापुर जोकवा बाजार थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के पास से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0भिनगा पर *मु0अ0सं0 64/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त करेठे पुत्र छोटेलाल निवासी मोती पुरवा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती के पास से 05 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मल्हीपुर पर मु0अ0सं0 27/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।

निरोधात्मक कार्यवाही

जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शान्तिभंग करने के आरोप में कुल 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

विशेष अभियान चलाकर 13 वारंटी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर थाना इकौना पुलिस द्वारा 11 वारंटी 1.राम नरेश पुत्र मताई 2. अरब हुसैन उर्फ गौहर अली पुत्र रफीउल्ला 3. समीउल्ला पुत्र करमअली 4. बाबू पुत्र ननकन 5. मोतीराम पुत्र राम दुलारे 6. सफीउल्ला 7. इनायतउल्ला पुत्रगण गुलाम हुसैन 8. रक्षा राम पुत्र रामखेलावन 9. राम अवध पुत्र स्वामी दयाल 10 मांगे पुत्र दशरथ 11. संतोष कुमार उर्फ पुत्र संतु 10 वारंटी थाना को0भिनगा पुलिस द्वारा 01 वारंटी 12. रमेश पुत्र बसंत नि0 कस्बा भिनगा तथा थाना सिरसिया पुलिस द्वारा 01 वारंटी- 13. लड्डन पुत्र रज्जाब निवासी लोनियन पुरवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *