रणजी ट्रॉफी 2018-19, सेमीफाइनल-1: केरल को पारी और 11 रन से हरा विदर्भ लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में, देखे वीडियो


रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। जहां पहले सेमीफाइनल मुकाबले में केरल को पारी और 11 रन से हरा विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। मौजूद रणजी चैंपियन विदर्भ की इस शानदार जीत के हीरो रहे उमेश यादव जिन्होंने इस मैच में 13 विकेट झटके। अब फाइनल में विदर्भ का मुकाबला सौराष्ट्रा से होगा। तो आइए नजर डालते हैं केरल के किशनगिरी स्टेडियम में खेले गए इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले पर। टॉस जीतकर विदर्भ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम पर उमेश यादव कहर बनकर टूटे। केरल का कोई भी बल्लेबाज उमेश यादव और रजनीश गुरबानी की की घातक गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सका। 46 रन पर ही 6 विकेट गंवा देने के बाद विष्णु विनोद के नॉटआउट 37 और कप्तान सचिन बेबी के 22 रन की बदौलत केरल ने 100 रन का आंकड़ा पार किया। इस तरह केरल ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 106 रन बनाए। विदर्भ के लिए उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 7 विकेट झटके वहीं रजनीश गुरबानी ने भी 3 विकेट चटकाए। जवाब में उतरी विदर्भ के लिए कप्तान फैज फजल ने 75 रन की पारी खेली वहीं वसीम जाफर ने भी 34 रन बनाए। इस तरह विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 208 रन बना 102 रन की बढ़त हासिल की। केरल के लिए सबसे ज्यादा संदीप ने 5 विकेट झटके जबकि बासिल थंपी ने 3 और निधीश ने 2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी केरल की बल्लेबाजी फ्लॉप रही रही। विदर्भ की शानदार गेंदबाजी के आगे केरल के बल्लेबाजों ने घुटने ही टेक दिए। केरल के लिए सबसे ज्यादा ओपनर अरुण कार्तिक ने 36 रन बनाए। और आखिरकार केरल की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर ही सिमट गई और यह सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ ने पारी और 11 रनों से जीता। विदर्भ के लिए उमेश यादव ने 5 और यश ठाकुर ने 4 विकेट झटके। पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटक अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने वाले उमेश यादव “मैन ऑफ द मैच” बने।

Tags:
KAT Media,Khel Sangram,Avinash Singh,2019,youtube,facebook,twitter,Karnataka,Vidarbha,Ranji Trophy,cricket news,sports news,Ranji Trophy Semifinals,Highlights,Ranji Trophy 2018-19,Ranji Trophy finals,Keral vs Vidarbha,Faiz Fazal,Wasim Jaffer,Akshay Wakhare,Umesh Yadav,Rajneesh Gurbani,Mayank Agarwal,Karun Nair,Abhimanyu Mithun,Sreenath Aravind,Cricket,Domestic Cricket,Indian Cricket,bcci

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *