चैम्पियंस का महासंग्राम आज से शुरू

क्रिकेट का मिनी वर्ल्ड कप कहा जाने वाला टूर्नामेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत आज से इंग्लैंड में हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार ये मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण-अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। वही वेस्टइंडीज की टीम ICC के टॉप 8 में जगह न बना पाने की वजह से पहली बार इस टूर्नामेंट से बाहर है। चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया को इस ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। दोनों टीम दो बार चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बन चुकी है।

चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले विजेता

1998: दक्षिण अफ्रीका
2000: न्यूजीलैंड
2002: भारत और श्रीलंका- सामूहिक विजेता
2004: वेस्टइंडीज
2006: ऑस्ट्रेलिया
2009: ऑस्ट्रेलिया
2013: भारत

आज आपको गूगल के डूडल में भी चैंपियंस ट्रॉफी का रंग दिखेगा।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के मैचों का पूरा शेड्यूल:

जून 1 (गुरुवार) – इंग्लैंड vs बांग्लादेश (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 2 (शुक्रवार) – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 3 (शनिवार) – श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 4 (रविवार) – भारत vs पाकिस्तान (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 5 (सोमवार) – ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (दि ओवल, 6.00pm IST)

जून 6 (मंगलवार) – इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 7 (बुधवार) – पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, 6.00pm IST)

जून 8 (गुरुवार) – भारत vs श्रीलंका (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 9 (शुक्रवार) – न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 10 (शनिवार) – इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 11 (रविवार) – भारत vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 12 (सोमवार) – श्रीलंका vs पाकिस्तान (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 14 (बुधवार) – पहला सेमीफाइनल (A1 v s B2) (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 15 (गुरुवार) – दूसरा सेमीफाइनल (A2 v s B1) (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 18 (रविवार) – फाइनल (दि ओवल, 3.00pm IST)

About Kanhaiya Krishna

Check Also

IPL 13: मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया, कीरोन पोलार्ड बने “मैन ऑफ द मैच”

आईपीएल सीजन 13 के तेरहवें दिन का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के …

IPL 13: शुभ्मन गिल की पारी और शिवम मावी, नागरकोटी के गेंदबाजी के आगे रॉयल्स हुए पस्त, कोलकाता ने राजस्थान को 37 रन से हराया

आईपीएल सीजन 13 के बारहवें दिन कोलकाता नाईटराइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था। जहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *